मधुपुर : थाना क्षेत्र के महुआडाबर में ट्यूशन जा रही तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना में चोरी भी सिनाजोरी भी वाला मामला सामने आया है. इस मामले में पिपरासोल निवासी शंभु यादव समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को युवक के परिजनों ने जम कर दबंगई दिखाई.
रतुबहियार गांव से साइकिल पर सब्जी बेचने आ रहे छेड़खानी की शिकार छात्र के अभिभावकों व ग्रामीणों को युवकों ने पीटा. घटना में एक ग्रामीण मुकेश वर्मा घायल हो गये. लड़की के पिता व चाचा को भी पीटा गया.
युवकों ने सब्जी बेचने आ रहे राहगीरों को अपने घर के पास रोक-रोक कर गांव का नाम पूछा. जिन्होंने अपना गांव रतुबहियार बताया उन्हीं के साथ मारपीट कर सब्जी फेंक दिया. छेड़खानी को लेकर रतुबहियार की छात्र ने ही मनचले युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पिपरासोल पहुंची व शंभु की मां को थाने ले आयी. लड़की के परिजनों ने एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी से भी मिल कर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपित काफी दबंग हैं. पीड़ितों ने कहा कि आरोपित उन पर केस उठाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं.
इस मामले में चाचा के बयान पर पिपरासोल के शंभु यादव, गुड्डू यादव, संतोष यादव व युवक की मां सुशीला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने सुशीला देवी की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद थाने से जमानत दे दी.