गिरिडीह : उत्पाद विभाग की लापरवाही के कारण अवैध शराब का कारोबारी वासुदेव प्रसाद साहू सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर गुरुवार की शाम फरार हो गया. वह नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित उत्पाद विभाग के डिपो से भागा. बुधवार की रात निमियाघाट थाना प्रभारी रुखसार अहमद ने वासुदेव को पकड़ा था. वह सेंट्रो कार पर धनबाद से डुमरी की ओर जा रहा था.
कार पर 12 पेटी विदेशी शराब लदी थी. पुलिस के अनुसार, शराब अवैध तरीके से ले जायी जा रही थी. वासुदेव प्रसाद साहू बगोदर के बेको का रहने वाला है. पुलिस द्वारा उत्पाद विभाग को जानकारी दिये जाने के बाद गुरुवार को उत्पाद निरीक्षक ओपी वाजपेयी उत्पाद कर्मी महेंद्र व जवानों के साथ निमियाघाट थाना क्षेत्र पहुंचे और जब्त किया वाहन, शराब तथा कारोबारी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.आरोपित के फरार होने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गयी.