बारीपदा (ओड़िशा)/ रांची : प्रस्तावित तीसरे मोर्च में शामिल होने की संभावना से इनकार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि कांग्रेस के साथ झामुमो का गठजोड़ पक्का है और दोनों मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
सोरेन ने यहां कहा कि झामुमो को ओड़िशा में 2009 के चुनाव की तुलना में इस बार अच्छी सफलता की आस है और प्रदेश इकाई को इसके लिए बिल्कुल चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है.