रांचीः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को प्रस्तावित विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है. पूरे राज्य में नमो की रैली को लेकर तैयारी चल रही है.
पार्टी के सांसद-विधायक अपने-अपने क्षेत्र में डटे हैं. सांसद-विधायक रैली को लेकर अभियान चला रहे हैं. राज्य भर में लाखों निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं. पार्टी के सभी 18 विधायक क्षेत्र से आनेवाले समर्थक ों-कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था बनाने में लगे हैं. इधर, प्रदेश भाजपा ने सांसद-विधायक और जिला के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 26 दिसंबर तक रैली को लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दे दें. जिला से पहुंचनेवाली भीड़ के बाद ही प्रदेश कमेटी तैयारी के रूपरेखा को अंतिम रूप देगी.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि सांसद-विधायक से अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट ली जायेगी. 28 दिसंबर तक तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. रैली को लेकर बड़े स्तर पर संसाधन जुटाने हैं. इसे पार्टी जन सहयोग से पूरा करेगी. सांसद-विधायकों को भी अलग-अलग व्यवस्था की जिम्मेवारी दी जा रही है. श्री राय ने कहा कि राज्य भर के कार्यकर्ता और नेताओं ने रैली की तैयारी को लेकर मोरचा संभाल लिया है.
सीठियो को निमंत्रण, इम्तियाज के घर भी न्योता
रांची. राजधानी में नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी नेता-कार्यकर्ता राजधानी के अलग-अलग हिस्से में जुटे हुए हैं. रविवार को भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सीठियो बस्ती में निमंत्रण पत्र बांटा. महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीठियो वासियों को रैली में आने को न्योता. भाजपा कार्यकर्ता पटना बम विस्फोट कांड के मुख्य अभियुक्त इम्तियाज के घर भी पहुंचे और उसके पिता को निमंत्रण पत्र दिया.
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम समाज से कटुता खत्म करना चाहते हैं. इसलिए हर वर्ग को निमंत्रण दिया जा रहा है. रैली में ऐतिहासिक भीड. होगी. अभियान में विधायक सीपी सिंह, गामा सिंह, कमाल खान, मो कयूमुद्दीन, मो एजाज, राजेंद्र केसरी, मुकेश सिंह, प्रमोद शाहदेव, हरगोविंद, जीतेंद्र पांडेय, इमरान व अन्य ने हिस्सा लिया.
स्वागत शिविर व रेलवे सूचना केंद्र का जायजा
रांची. विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक सीपी सिंह ने रविवार को रांची रेलवे स्टेशन में बननेवाले स्वागत शिविर और सूचना केंद्र का जायजा लिया. रैली में बाहर से आनेवाले सर्मथक -कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए सुझाव दिये. स्वागत समिति के संयोजक गुरुविंदर सिंह सेठी, राधे केसरी, जनार्दन साह, कृष्णा शर्मा, मुत्रा कच्छप, मुनचु सिंह, विक्की सिंह, राजेश सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, रवींद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे.