बोकारो: वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.इंडियन रेलवे में नौकरी करने के बाद अनेक तरह की सुविधाएं मिलती हैं. यही कारण है कि हर युवा रेलवे में नौकरी करना चाहता है. यदि आप भी रेलवे में जॉब करना चाहते हैं, तो रेलवे ने काफी संख्या में युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. आप निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन करके तैयारी में जुट सकते हैं. कुल पदों की संख्या 4517 है.
जांचें अपनी योग्यता: यदि आप किसी मान्यताप्राप्त संस्थानों से दसवीं पास हैं या आइटीआइ उत्तीर्ण हैं, तो आवेदन करने के योग्य हैं. इस पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित है. आरक्षण के दायरे में आनेवाले स्टूडेंट्स को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.
कैसे होता है सेलेक्शन
इस पद के लिए बड़ी संख्या में युवा आवेदन करते हैं. इस कारण सेलेक्शन टफ होता है. इसके लिए एक लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स का फिजिकल एफिसियंसी टेस्ट लिया जायेगा. लिखित परीक्षा में प्रश्नों का स्टैंडर्ड दसवीं होता है. यदि आप दसवीं तक की एनसीइआरटी पुस्तकों का गहन अध्ययन करते हैं, तो आपको लिखित परीक्षा की तैयारी में विशेष परेशानी नहीं होगी. परीक्षा पैटर्न, एलिजिबिलिटी और पद से अन्य जानकारी के लिए आप वेबसाइट सर्च कर सकते हैं.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे
कुल पदों की संख्या : 4517
उम्र सीमा : 18-33 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2013
वेबसाइट : www.wcr.indianrailways.gov.in