रांची : मेयर चुनाव से एक दिन पूर्व सात अप्रैल को होटल सिटी पैलेस से बरामद 21.90 लाख रुपये के मामले में निगरानी की अदालत ने कांग्रेस नेता सुनील सहाय और सांसद सुबोधकांत सहाय के भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मामले में सुनील सहाय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
रांची के तत्कालीन एसएसपी साकेत कुमार सिंह के सुपरविजन में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने दो दिसंबर को कोर्ट में आवेदन देकर सुनील सहाय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था. अदालत ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस की ओर से स्टेटस रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कोर्ट ने सुनील सहाय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.