रांची: पटना और बोध गया ब्लास्ट में शामिल आतंकियों के लिंक मिल गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को रांची में इसकी जानकारी दी. वह रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने यहां आये थे.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : देश में आतंकी हमला करने व रांची में इंडियन मुजाहिदीन के संपर्क में रहनेवाले लोगों को पकड़ा जा रहा है. कई मामलों में सफलता मिली है. हैदराबाद, बेंगलुरु, बोधगया और पटना में हुए ब्लास्ट में शामिल आतंकियों के लिंक मिल गये हैं. मामले का खुलासा जल्द होगा.
महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ी : गृह मंत्री ने कहा : महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है. इससे संबंधित कानून बनाने के लिए गठित कमेटी ने कई सुझाव दिये हैं. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. दुष्कर्म जैसे मामलों में कई अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा मिली है. घरेलू महिला हिंसा में अगर महिला की शिकायत थाने में नहीं ली जाती, तो संबंधित पुलिस अधिकारी पर ही प्राथमिकी दर्ज होगी. नरेंद्र मोदी पर एक महिला की जासूसी कराने के आरोप पर कहा : कानून अपना काम कर रहा है.
गृह मंत्री ने कहा
पटना व बोधगया धमाकों में शामिल आतंकियों के लिंक मिल गये हैं
रांची से पकड़ा जा रहा है आइएम के आतंकियों को
घरेलू महिला हिंसा की शिकायत नहीं सुननेवाले पुलिस अफसर पर होगी प्राथमिकी
अमेरिका की मदद से दाऊद को पकड़ेगा भारत
भारत दाऊद इब्राहीम को पकड़ने के लिए अब अमेरिका की मदद लेगा. अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआइ से बात भी कर ली गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी. कहा : इस दिशा में कार्रवाई आरंभ हो गयी है.
रांची में हुई कार्रवाई की जानकारी ली
सुशील कुमार शिंदे ने रांची दौरे के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था व आतंकी गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने बोध गया और पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद रांची में हुई कार्रवाई की जानकारी ली. बैठक में एनआइए के आइजी संजीव कुमार ने उन्हें रांची से आइएम के आतंकी उज्जैर की गिरफ्तारी, नौ टाइमर बम की बरामदगी और अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी.
गृह सचिव एनएन पांडेय ने राज्य में नक्सल समस्या की स्थिति और इससे निबटने के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. बैठक में एनआइए का कार्यालय रांची में खोलने पर चर्चा हुई.
सुरक्षा में चूक, कारकेड के वाहन टकराये
गृह मंत्री की सुरक्षा में चूक की बात सामने आयी है. उनके कारकेड में शामिल दो वाहन आपस में टकरा गये. घटना राजभवन के सामने नक्षत्र वन के पास हुई. गृह मंत्री का कारकेड दीक्षांत समारोह स्थल से राजभवन जा रहा था. रास्ते में एक जिप्सी ने कारकेड में आगे चल रही स्कॉरपियो को पीछे से टक्कर मार दी. इससे कुछ देर के लिए अधिकारी परेशान हो गये. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने आनन-फानन में दुर्घटनाग्रस्त जिप्सी को वहां से हटा दिया. दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आयी.
गृह मंत्री का कार्यक्रम बदला
गृह मंत्री राजभवन में अधिकारियों के साथ बैठक करनेवाले थे. बैठक के बाद करीब 3.30 बजे उन्हें दिल्ली लौटना था. पर किन्हीं कारणों से उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. राजभवन में होनेवाली बैठक टाल दी गयी. दीक्षांत समारोह के बाद वह कुछ देर राजभवन में रहे. इसके बाद सीधे प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित सचिवालय पहुंचे. वहां कुछ देर बैठक कर दिल्ली लौट गये.