रांचीः अभिनेता सह राजनेता विनोद खन्ना रविवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ से चुनाव प्रचार कर आ रहे हैं. देश में इस समय भाजपा की लहर है.
छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि कोयलांचल फिल्म कोयला माफियाओं पर बनायी जा रही है. उसी के लिए आये हैं. विनोद खन्ना को फिल्म कुरबानी, मेरा गांव मेरा देश, खून-पसीना जैसी फिल्मों से काफी प्रसिद्धि मिली थीं. श्री खन्ना एयरपोर्ट से रामगढ़ के लिए रवाना हुए. उनके स्वागत के लिए भाजपा नेता अजय मारू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे.