बुधवार को पार्टी का दूसरा जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो कार्यकर्ता को झंडी दिखा कर विदा करेंगे. झारखंड की स्थापना दिवस को संघर्ष के इतिहास में यादगार बनाने के लिए सबसे पहले संसद भवन में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जंतर-मंतर पर धरना दिया जायेगा. इसके लिए पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पत्र लिख कर अनुमति मांगी है.
प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि दिन भर चलनेवाले धरना कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व विधायक, केंद्रीय नेता के साथ साथ केंद्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. विशेष राज्य की मांग पर दिल्ली में रहनेवाले झारखंडियों में उत्साह है.