रांची: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की बैठक विधानसभा परिसर में हुई. इसमें सभापति बंधु तिर्की ने एससी, एसटी के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं की जानकारी ली.
रांची जिले के राष्ट्रीयकृत वाणिज्यकर बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक में श्री तिर्की ने पूछा कि एससी, एसटी की जमीन बंधक रख क्यों नहीं लोन दिया जाता है.
राज्य गठन के बाद से अब तक कितने एससी, एसटी को एजुकेशन, होम और बिजनेस लोन दिया गया? बैंकों की ओर से इनके विकास के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलायी जा रही हैं. श्री तिर्की ने नरकोपी ग्रामीण बैंक के कार्य दिवस को बढ़ाने, एससी, एसटी को लोन उपलब्ध कराने के लिए शाखाओं को निर्देश देने की बात कही.
वहीं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पिछले पांच साल का इंदिरा आवास, कूप निर्माण का पंचायतवार आवंटन बताने को कहा गया है.अगली बैठक छह नवंबर को बुलायी गयी है.