रांची : चारा घोटाला मामले मेंरांचीकेबिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव पर जेल के नियम तोड़ने का आरोप लगा है. निचली अदालत से 5 साल की सजा पाए आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जेल में बडे ठाठ की जिंदगी गुजार रहे हैं. वे टीवी देख रहे हैं, रोजाना नेताओं और अपने रिश्तेदारों से मिल रहे हैं.
लालू पर जेल में मजे की जिंदगी गुजारने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें कहा गया है कि लालू रोजाना जेलर के साथ घंटोंसमय बिताते हैं. लालू ने अपनी सुविधा में कमी के चलते कई बार जेल अधिकारियों को धमकाया भी है.
याचिका कर्ता ने जेल नियम का हवाला देते हुए कहा है कि, जेल नियम के अनुसार कोई भी कैदी से उनके परिजन 15 दिनों में केवल एक बार मिल सकता है. जेल में किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत नहीं की जा सकती है. जबकि लालू से रोजाना 100 से अधिक लोग मिलने आते हैं. दूसरी ओर जेल प्रशासन ने लालू ही सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. झारखंड पुलिस का कहना है कि लालू जेल में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं, उनकी जान को खतरा है.
लालू को जेल में अलग सेल में रखा गया है. उन्हें जेल में वीआईपी कैदियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं दी गयी हैं. सोने के लिए अलग कमरा, टीवी,व खाट दिया गया है. रोजाना पढ़ने के लिए अखबार दिया जाता है.