रांचीः झारखंड में फुटबॉल की प्रोफेशनल टीम तैयार की जायेगी. राज्य के युवाओं में नेतृत्व क्षमता जगाने के लिए गैर सरकारी संगठन मैजिक बस के सहयोग से यूथ लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. इसके जरिये स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों के मुताबिक उनके सपनों को साकार करने का प्रयास किया जायेगा.
आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में हिप हिप हुर्रे के नाम से यूथ लीडरशिप प्रोग्राम के उदघाटन के मौके पर यह बात कही. स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती के दौरान राज्य की 1.5 करोड़ से अधिक युवाओं में नेतृत्व का गुण विकसित करने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह और बाइचुंग भूटिया भी मौजूद थे.