मनिका (लातेहार) : लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र स्थित सिंजो गांव के परसही टोला की एक महिला (23) के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. महिला के बयान पर मनिका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मनिका में दशहरे का मेला लगा हुआ था. महिला सोमवार रात मेला देख कर लौट रही थी.
इस बीच कामेश्वर यादव व औराटांड़ निवासी अजरुन सिंह ने उसे रोक लिया. उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में उसे कुछ दूरी पर ले गये और उसके साथ गैंग रेप किया. महिला ने सोमवार रात ही थाने आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है. दोनों फरार हैं.