रांची: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सह नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष पीए संगमा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी एनडीए के साथ होगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में नयी सरकार होगी.
नरेंद्र मोदी को सबने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपने कर्मो से सिद्ध कर दिखाया है. श्री संगमा दो दिनों के झारखंड दौरे पर आये हुए हैं. शुक्रवार को सीएमपीडीआइ परिसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. सीट चिह्न्ति की जा रही है.
अध्यादेश जन विरोधी
श्री संगमा ने कहा कि जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन को लेकर लाया गया अध्यादेश लोकतंत्र विरोधी है. इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए. उन्होंने राइट टू रिजेक्ट सर्विस का समर्थन किया.
झारखंड विशेष पैकेज का हकदार
श्री संगमा ने कहा कि झारखंड को विशेष पैकज मिलना चाहिए. यह सभी स्थितियों में इसका हकदार है. केंद्र ने झारखंड को हक नहीं दिया, तो उनकी पार्टी आंदोलन भी करेगी. इस राज्य में सब कुछ है, लेकिन विकास नहीं. इसका प्रमुख कारण राजनीतिक अस्थिरता है. इसे दूर करने के लिए पार्टी राज्य में जल्द ही कमेटी बनायेगी. एक राजनीतिक विकल्प देने का कोशिश करेगी.
..फिर भी ताकत नहीं हैं आदिवासी
श्री संगमा ने कहा कि एनपीपी आदिवासियों को कें द्रित कर बनायी गयी है. देश में इनकी आबादी करीब 10 करोड़ है. 47 संसदीय सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व है. 529 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं. इसके बाद भी आदिवासी आज ताकत नहीं बन पाये हैं.