जमशेदपुर : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने आज कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों का विकास करने की दिशा में कदम उठाया है. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पासवान ने कहा, बैद्यनाथ धाम, पारसनाथ जैसे पर्यटन केंद्रों में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक शहरों के सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि घाटशिला प्रमंडल में अमाडुबी पर्यटन स्थल का शुभारंभ 27 सितंबर को किया जा रहा है ताकि राज्य में ग्रामीण पर्यटन को बढावा दिया जा सके.