।।सुहागिनों ने तीज पर निजर्ला उपवास रखा।।
रांचीः अमर सुहाग की कामना के साथ सुहागिनों ने रविवार को हरितालिका तीज का व्रत रखा और भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा की. कई ने घर में ही बालू व मिट्टी से भगवान भोले व देवी पार्वती की प्रतिमा तैयार की थी. निजर्ला उपवास कर सुहागिनों ने कथा सुनी.
रविवार होने के कारण महिलाओं को पूजा अर्चना करने में घर के लोगों का भी काफी सहयोग मिला. पारण सोमवार को होगा. सोमवार कोव्रतधारी प्रात : शिव पार्वती की पूजा कर अपने बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद लेंगी. पंडितों को दान दक्षिणा देकर अपने व्रत का समापन करेंगी. इधर, व्रत को लेकर फल व फूल की दुकानों पर चहल पहल दिखी. मिठाई की दुकानों पर खाजा, गुजिया व अन्य मिठाइयों की खूब बिक्री हुई. घरों में भी ठेकुआ, पिड़ुकिया व गुजिया सहित अन्य पकवान बनाये गये.