हजारीबाग: झारखंड, विशेष कर हजारीबाग जिले में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज की छात्रएं सड़कों पर उतरीं. हाथों में तख्ती लेकर दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की. छात्रओं ने एनएच-33 जिला परिषद चौक को जाम किया. इसके छात्रएं हजारीबाग डीसी व एसपी कार्यालय पहुंची और पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा.
मांग-पत्र में डीपूगढ़ा में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने, स्कूल कॉलेज व चौक चौराहों पर छेड़खानी रोकने के लिए पुलिस की तैनाती, मुहल्लों में मनचलों की आवाजाही व गुटबाजी पर रोक लगाने की मांग शामिल है. इसके अलावा हजारीबाग शहर के सुरेश कॉलोनी, साकेतपुरी, गिरिजा नगर,आनंद पुरी, गांधीनगर, मटवारी, जुलू पार्क, मौर्या कालोनी जहां लड़कियों का छात्रावास है, वहां 24 घंटे पुलिस गश्त की मांग की.
रोड जाम की सूचना मिलने पर विधायक सौरभ नारायण सिंह, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे और उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब छात्रएं मानीं.