रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार जल्द ही बंद पड़े क्रशर दोबारा शुरू कराने की दिशा में पहल करेगी. उन्होंने यह आश्वसान निरसा के विधायक अरूप चटर्जी के साथ आये धनबाद जिला क्रशर, एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को दिया.
श्री चटर्जी ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र में क्रशर व्यवसाय के बंद पड़े होने से बेरोजगारी बढ़ने एवं आर्थिक नुकसान की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लापरवाह रवैये से विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहा है.
निरसा में चिप्स की आपूर्ति बंगाल से की जा रही है. जबकि धनबाद जिला विशेषकर बलियापुर प्रखंड के अधिकतर क्रशर बंद हैं. क्रशर एशोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा कि तमाम दस्तावेज जमा कराने के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है. इस पर सीएम ने कहा कि सरकार विकास में बाधक कर्मचारियों व अधिकारियों को चिह्न्ति कर रही है.