13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य शुरू करें : मुख्यमंत्री

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर और साहेबगंज जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में तत्काल राहत व बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को दोनों जिलों में जाकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा करने का आदेश दिया है. सीएम गुरुवार को दोनों जिलों में बाढ़ […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर और साहेबगंज जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में तत्काल राहत व बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को दोनों जिलों में जाकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा करने का आदेश दिया है.

सीएम गुरुवार को दोनों जिलों में बाढ़ की स्थिति और इससे हुए नुकसान के बाद प्रशासन की सक्रियता की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित लोगों की हर दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशासन प्रयास करे. जिन लोगों के घर बाढ़ से तबाह हुए हैं या चारों तरफ से पानी से घिर गये हैं. उन्हें खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचायी जाये.

जिन लोगों की बाढ़ के कारण जान गयी है या जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें और परिजनों को प्रशासन मुआवजा उपलब्ध कराये. इलाज की समुचित व्यवस्था करे. पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था की जाये. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव को दोनों जिलों में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे बचाव एवं राहत कार्यो का विस्तृत ब्योरा वहां पहुंच कर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें