19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह-सात माह होगी हेमंत सरकार की आयु

तोरपा : हेमंत सरकार की आयु छह-सात महीने से ज्यादा नहीं होगी. यह चुनाव के लिए किया गया गठबंधन है. यह बातें विधायक पौलुस सुरीन ने रविवार को तोरपा में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि इस सरकार में गुरुजी शिबू सोरेन का भी अपमान हो रहा है. गुरुजी ने अलग झारखंड राज्य का निर्माण […]

तोरपा : हेमंत सरकार की आयु छह-सात महीने से ज्यादा नहीं होगी. यह चुनाव के लिए किया गया गठबंधन है. यह बातें विधायक पौलुस सुरीन ने रविवार को तोरपा में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि इस सरकार में गुरुजी शिबू सोरेन का भी अपमान हो रहा है. गुरुजी ने अलग झारखंड राज्य का निर्माण कराया. उन्हें न तो समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया और न ही मॉनीटरिंग समिति का.

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने के संबंध में पूछे जाने पर श्री सुरीन ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया. इसी से पता चलता है कि अपने विधायकों को लेकर पार्टी कितनी गंभीर है. बोर्ड निगम में जगह देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह झुनझुना लेना पसंद नहीं करेंगे. झुनझुना बजा कर वह किसका विकास कर पायेंगे.

आज दक्षिणी छोटानागपुर के कार्यकर्ता दुखी हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में यहां के कार्यकर्ता अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. उन्होंने कहा कि वह जनता की बदौलत हैं. इसलिए जनता की सेवा करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें