रांची: सदन में शुक्रवार को पक्ष-विपक्ष के बीच हल्की नोक-झोंक हुई. माले के विधायक विनोद सिंह ने गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में रहनेवाले 13 वर्षीय छात्र विकास कुमार वर्मा की हत्या का मामला उठाया. माले विधायक श्री सिंह ने कहा कि छह महीने बीत गये हैं, पर पुलिस हत्यारे को पकड़ नहीं पायी. आरोपी पहले दिल्ली, फिर गुजरात भाग गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस केस के आइओ (इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर) और इंस्पेक्टर को दंडित कर वहां से स्थानांतरित किया जाना चाहिए.
श्री सिंह के जवाब पर सरकार का पक्ष रखते हुए मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह सही है कि छह महीने से आरोपी पकड़ा नहीं गया है. इस पर विनोद सिंह ने कहा कि जब सरकार यह मान रही है, तो आइओ और इंस्पेक्टर का तबादला क्यों नहीं किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच उत्तरी छोटानागपुर के आइजी से करा लें.
मंत्री ने कहा कि जांच हो जायेगी. आरक्षी अधीक्षक से जांच करा लेंगे. माले विधायक ने कहा कि एसपी नये हैं. यह उनके समय का मामला भी नहीं है. केस के आइओ और इंस्पेक्टर को तत्काल हटाया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो माना जायेगा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. मैं तो निलंबन की भी मांग नहीं कर रहा. इन लोगों ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया है, तो फिर इनका तबादला क्यों नहीं किया जा रहा?