रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने स्कूलों की कार्यप्रणाली में बदलाव का निर्णय लिया है. सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे अपनी वेबसाइट बनायें और उस पर शिक्षकों के वेतन का विस्तृत ब्योरा, सभी कक्षाओं के शुल्क की संरचना, स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम व पते और स्कूल कैंपस के बारे में जानकारी दें. सीबीएसइ ने स्कूलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र के समाप्त होने से पूर्व ही सभी जानकारियां देने को कहा है. निर्धारित समय पर सभी सूचनाएं जारी नहीं करने पर सीबीएसइ उस स्कूल की कक्षा नौवीं व 10 वीं के विद्यार्थियों का पंजीयन करने से इनकार कर सकता है.
ऐसा निर्देश स्कूलों के कामकाज में पारदर्शिता के लिए जारी किया गया है. हालांकि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा इंटरनल या एक्सटर्नल (बोर्ड का) लेने की च्वाइस है. पर इंटरनल परीक्षा के लिए भी बच्चों का पंजीयन बोर्ड से कराना जरूरी होता है.
पहले भी दिया था आदेश : सीबीएसइ ने 17 जून को भी आदेश जारी कर सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट डेवलप करने के लिए 17 जुलाई तक का समय दिया था. पर बार–बार कहने के बाद भी कई स्कूलों ने अपनी वेबसाइट नहीं बनवायी है. सीबीएसइ ऐसे स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा. ऐसी स्थिति में छात्रों के भविष्य पर पड़नेवाले कुप्रभाव की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी.