घनुडीह : घनुडीह चीनकोठी रजवार बस्ती में शनिवार को वार्ड 36 की पार्षद कृष्णा अग्रवाल ने एटूजेड की 37 बाल्टियों को बेचते हुए पकड़ा. पार्षद टीएचआर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र गयी थी. इसी दौरान उन्होंने बाल्टी बेचते देखा.
पूछताछ करने पर विक्रेता व खरीदार फरार हो गये.पार्षद ने इसकी सूचना कंपनी प्रबंधक सुजीत शुक्ला को दी. श्री शुक्ला ने कहा कि मार्च में हाउसिंग कॉलोनी धनबाद कार्यालय से उक्त बाल्टियां चोरी हुई थी. मौके पर निगम के ओंकार नाथ, हराधन दास, आंगनबाड़ी सेविका अनिता देवी, सहायिका तेतरी देवी आदि थीं.
दो दिनों से उत्पादन ठप
बस्ताकोला : धनसार कोलियरी में हॉलेज का पिनियन खराब होने से गुरुवार को द्वितीय पाली से ही कोयला उत्पादन ठप है. प्रबंधन खराबी दूर करने में लगा है.