17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं नक्सली: मधुकर

रांचीः राज्यपाल के सलाहकार रहे मधुकर गुप्ता ने कहा कि नक्सलियों की कोई विचारधारा नहीं है. नक्सली लोकतंत्र के खिलाफ हैं. आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं.सरकार को योजनाबद्ध तरीके से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. सरकार, अधिकारी व सुरक्षा एजेंसी के बीच समन्वय जरूरी है. राज्य में विकास का काम होगा, तभी […]

रांचीः राज्यपाल के सलाहकार रहे मधुकर गुप्ता ने कहा कि नक्सलियों की कोई विचारधारा नहीं है. नक्सली लोकतंत्र के खिलाफ हैं. आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं.सरकार को योजनाबद्ध तरीके से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. सरकार, अधिकारी सुरक्षा एजेंसी के बीच समन्वय जरूरी है. राज्य में विकास का काम होगा, तभी लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़ेगा.


ऐसा
होने से नक्सलियों का सफाया भी होगा. इसके लिए उन्होंने सारंडा और सरयू का उदाहरण दिया. दिल्ली जाने के क्रम में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मधुकर गुप्ता ने यह बात कहीं. नयी सरकार की चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के लिए चुनौती और संभावना दोनों है. राज्य में अपार खनिज संपदा है.

जो बजट केंद्र सरकार से मिलता है, उसका व्यापक उपयोग योजना बना कर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आइटी, बिजली, सिंचाई कृषि क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन में काम करने का प्रयास किया गया. इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. श्री गुप्ता ने कहा कि विभागों में कर्मचारियों की भारी कमी है. एकदो वर्ष में राष्ट्रपति शासन में किये गये कार्य जनता को अवश्य दिखायी देगा. उन्होंने राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी नयी सरकार को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें