12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवारवाद में फंसा झारखंड: संबित पात्रा

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झारखंड और जम्मू-कश्मीर परिवारवाद के चंगुल में फंसा है. इन दोनों राज्यों को इससे मुक्ति दिलाना है. जनता को युवराज नहीं, जन राज चाहिए. जनता ने इस ट्रेंड को खत्म करने का मन बना लिया है. श्री पात्रा रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे […]

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झारखंड और जम्मू-कश्मीर परिवारवाद के चंगुल में फंसा है. इन दोनों राज्यों को इससे मुक्ति दिलाना है. जनता को युवराज नहीं, जन राज चाहिए. जनता ने इस ट्रेंड को खत्म करने का मन बना लिया है. श्री पात्रा रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र से युवराज की सत्ता को छिन कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी. अब झारखंड और कश्मीर की बारी है. कांग्रेस के शासनकाल का कोयला घोटाला अब भी लोगों की जुबान पर है. सुप्रीम कोर्ट ने फरजी आवंटन को रद्द कर दिया. कोयला घोटाला का सूत्र झारखंड से जुड़ा हुआ है. बाप ने कोयला लूटा, बेटा बालू बेच रहा है. यहां के लोगों का अधिकार छीन कर मुंबई की कंपनी को काम दिया गया. ऐसे में झारखंड को अच्छे प्रहरी की जरूरत है, जो राज्य के संसाधनों को लूटने से रोकने के साथ विकास करे. भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो झारखंड में विकास कर सकती है. अब यह लोगों को चुनना है कि उन्हें बाबा (राहुल गांधी), बाबू (हेमंत सोरेन) या विकास चाहिए.

कांग्रेस ने चलाया था तिजोरी सफाई अभियान

श्री पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का अभियान चलाने में जुटे हैं. इससे कांग्रेसियों को जलन हो रही है. कांग्रेसियों ने भी देश की तिजोरी की सफाई अभियान चलाया था. इसलिए राहुल गांधी झाड़ के महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं.

हेंमत सरकार के भ्रष्टाचार की होगी जांच

वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ. मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री की सांठ-गांठ नक्सलियों से रही है. मुख्यमंत्री पर मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार की जांच करायी जायेगी.

झारखंड को मोदी जैसे चौकीदार की जरूरत

उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है. अब तक यहां के संसाधनों को लूटा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि वे देश की तिजोरी के चौकीदार बन कर रहेंगे. झारखंड को मोदी जैसे चौकीदार की जरूरत है. अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनती है, तो एक आना की भी हेरफेर नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें