रांची. कोल इंडिया प्रबंधन के साथ मजदूर प्रतिनिधियों की बैठक दिल्ली में हुई. इसमें कोल इंडिया प्रबंधन की हड़ताल वापस लेने के आग्रह को मानने से मजदूर प्रतिनिधियों ने इनकार कर दिया.
बैठक के बाद एटक नेता लखन लाल महतो ने बताया कि 24 नवंबर को कोल इंडिया में हड़ताल तय है. प्रबंधन का तर्क था कि सभी मांगें सरकार स्तर की है. इसे कोल इंडिया स्तर से नहीं जोड़ा जा सकता. यह नीतिगत मामला है. यूनियन सदस्यों ने कहा कि पहले भी हमने कहा था कि इन बातों पर मंत्री से बात हो सकती है. 15 सितंबर को हुई वार्ता में मंत्री से बात कराने की बात कही गयी थी.
अब मंत्री स्तरीय बात के बाद भी हड़ताल पर कोई निर्णय हो सकता है. बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन एके दुबे, निदेशक कार्मिक आर मोहन दास, सभी कंपनियों के निदेशक कार्मिक, यूनियन की ओर से डीडी रामानंदन, एसक्यू जमा, नाथू लाल पांडेय आदि मौजूद थे.