रांची : अपने पोते के तालाब में डूबने की खबर सुन कर अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी बेहोश हो कर गिर पड़े. टेबुल पर गिरने के बाद शीशा से उनके हाथ में चोट लगी है. स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण तुरंत उन्हें अपोलो में भरती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उन्हें पेस मेकर लगाया जा सकता है. इधर उनके पोते अबुजार को हीनू स्थित एक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उनके परिजनों ने बच्चे को रानी चिल्ड्रन अस्पताल में भरती कराया है.
वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मालूम हो कि मंत्री अंसारी के पोता अबुजार की सोमवार सुबह करीब नौ बजे मंत्री के डोरंडा स्थित आवास के तालाब में गिर जाने के बाद स्थिति बिगड़ गयी थी. वहीं अनहोनी की बात समझ कर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को झटका लगा था और वे बेहोश होकर गिर गये. मंत्री के बेहोश होने के बाद अपोलो से कार्डियक एंबुलेंस मंगवा कर उन्हें अपोलो में भरती कराया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज प्रसाद की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में पहुंचने पर उनकी इसीजी एवं इको जांच की गयी. उन्हें अपोलो में सीसीयू में रखा गया है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट सामान्य नहीं है, इसलिए पेस मेकर लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि मंत्री अंसारी पहले से हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं.
डेढ़ वर्षीय अबुजार की स्थिति गंभीर
पानी में डूबने के बाद रानी अस्पताल में भरती मंत्री के पोता अबुजार (डेढ़ वर्षीय) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डा राजेश ने बताया कि डूबने से अबुजार के मस्तिष्क एवं फेफड़ा पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. उसे पीसीयू वन में भरती कराया गया है. बच्चे को सोमवार की शाम तक होश नहीं आयी थी. डॉ राजेश ने बताया कि बच्चे की स्थिति के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. बच्चे के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही गंभीर हैं.