13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन के लिए दिल्ली में सुदेश,भाजपा से वार्ता

रांची: भाजपा से गंठबंधन की बात करने आजसू प्रमुख सुदेश महतो शनिवार शाम चार बजे दिल्ली गये. दिल्ली में भाजपा के नेता ओम माथुर, धर्मेद्र प्रधान और उपेंद्र यादव से मिले. सूत्रों के अनुसार, भाजपा व आजसू के बीच 72 व 09 सीट के फॉमरूले पर सहमति बनने के आसार हैं. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व […]

रांची: भाजपा से गंठबंधन की बात करने आजसू प्रमुख सुदेश महतो शनिवार शाम चार बजे दिल्ली गये. दिल्ली में भाजपा के नेता ओम माथुर, धर्मेद्र प्रधान और उपेंद्र यादव से मिले. सूत्रों के अनुसार, भाजपा व आजसू के बीच 72 व 09 सीट के फॉमरूले पर सहमति बनने के आसार हैं.

भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को इस बातचीत से दूर रखा गया है. प्रदेश के नेता गंठबंधन का विरोध कर रहे हैं. सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है. रांची के सांसद ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर विरोध भी जताया है. सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम पांच बजे संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. फिर प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.

भाजपा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सरगरमी तेज है. नेताओं ने प्रत्याशियों को लेकर दिन भर मंथन किया. बैठक में भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा शामिल थे.

विरोध में प्रदेश के नेता

प्रदेश भाजपा के नेता भाजपा और आजसू गंठबंधन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी इससे अवगत करा दिया है. रांची सांसद रामटहल चौधरी ने अमित शाम को पत्र भी लिखा है. कहा है कि गंठबंधन से भाजपा से भारी नुकसान होगा. दिल्ली में दो दिन पहले हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में यशवंत सिन्हा, रघुवर दास सहित कई नेताओं ने गंठबंधन का विरोध किया था.

आजसू का दावा

सूत्रों के अनुसार, आजसू ने सिटिंग सहित तीन अन्य सीटों पर दावा किया है. इनमें बहरागोड़ा, बड़कागांव और गोमिया की सीट शामिल है. छह सिटिंग सीट में सिल्ली, हटिया, लोहरदगा, चंदन क्यारी, जुगसलाई और रामगढ़ शामिल हैं. हटिया में भाजपा के सबसे ज्यादा दावेदार हैं.

आजसू के साथ नौ सीटों पर बन सकती है सहमति

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज दिल्ली में

‘‘गंठबंधन को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली में सीटों पर बात होगी. सुदेश महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें