रांची : चक्रवाती तुफान हुदहुद की वजह से झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आकर 300 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई व्यक्ति घायल हो गए. राज्य में और बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. चक्रवात की वजह से पश्चिम सिंहभूम जिले के मुख्यालय चाइबासा और उसके आसपास के इलाकों में लगभग चार लोग घायल हो गए और करीब 80 घर क्षतिग्रस्त हो गए.
चाइबासा के अनुमंडल पदाधिकारी असीम किस्पोता ने कहा कि कल रात भारी बारिश और आंधी के साथ गितिलादेर गांव में चक्रवात का कहर बरपा जहां 72 घर क्षतिग्रस्त हो गए और उनकी छत उड गयी. इनमें से अधिकतर कच्चे घर थे. उन्होंने कहा कि चार लोग घायल हो गए और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया.
किस्पोता ने बताया कि करियासिंदरी गांव में छह और दारा गांव में चार घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहां कई पेड और बिजली के खंभे भी गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. जिले के अधिकारियों ने गांवों का दौरा किया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए वादूद ने कहा, छत्तीसगढ की तरफ गया चक्रवात अब उत्तर-पूर्व दिशा में बढ रहा है. इससे अगले 24 घंटे में झारखंड में और बारिश होगी.