रांची: 400 करोड़ रुपये की ग्रामीण सड़कों का टेंडर जल्द होगा. इसकी तैयारी हो रही है. इसमें से अधिकतर योजनाओं का टेंडर आचार संहिता लगने के पहले निकाला जायेगा. सारी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की है. वहीं करीब 150 योजनाओं के इस्टीमेट में संशोधन किया जा रहा है.
पहले भी हुआ था टेंडर
करीब 150 करोड़ रुपये की योजनाओं का टेंडर पहले भी हुआ था, लेकिन टेंडर बीच में ही रद्द कर दिया गया था, क्योंकि विभाग ने यह पाया कि सारी योजनाओं का इस्टीमेट सही नहीं है. ऐसे में सड़कों की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी. इसके बाद ही नये सिरे से इस्टीमेट बनवाने का निर्देश दिया गया. नये इस्टीमेट के तहत अब इसका काम कराना है.
जेएसआरआरडी करेगा काम
इन योजनाओं का काम झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट ऑथोरिटी के माध्यम से कराया जायेगा. पीएमजीएसवाइ में एनपीसीसी, एनबीसीसी, एचएससीएल व इरकॉन को काम मिले थे.
उसने करोड़ों की योजनाओं का टेंडर कर दिया है. वहीं ठेकेदारों का चयन भी कर लिया गया है. अब जेएसआरआरडीए को टेंडर निकाल कर ठेकेदार का चयन करना है.