Advertisement
आरएसएस को बुलबुल पक्षी की नहीं, देश पर मर मिटने वाले नौजवानों की जरूरत
आरएसएस के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने कहा है कि आरएसएस को बुलबुल पक्षी की नहीं, देश पर मर मिटने वाले नौजवानों की जरूरत है. यहां का अन्न, मिट्टी, जल ग्रहण करनेवाला हर व्यक्ति हिंदुस्तानी है. चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. सिख हो या ईसाई. उसे अपने देश के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए. […]
आरएसएस के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने कहा है कि आरएसएस को बुलबुल पक्षी की नहीं, देश पर मर मिटने वाले नौजवानों की जरूरत है. यहां का अन्न, मिट्टी, जल ग्रहण करनेवाला हर व्यक्ति हिंदुस्तानी है. चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. सिख हो या ईसाई. उसे अपने देश के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए. श्री ठाकुर आरएसएस रांची महानगर की ओर से हरमू पटेल मैदान में आयोजित विजयादशमी उत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज देश में एक प्रकार की हलचल मची है. हिंदुओं के काम और हिंदू धर्म को सांप्रदायिक माना जा रहा है. ऐसे लोगों को यह सोचना चाहिए कि हिंदू धर्म संकुचित नहीं है. यह व्यापक है. संघ देश के लिए समर्पित है. अस्त्र-शस्त्र की पूजा पर भी सवाल उठाये जाते हैं, जबकि यह पूजा सनातन धर्म की परंपरा है. संघ का गठन लोगों का कल्याण करने और सीमा की रक्षा के लिए किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव तेज प्रताप भगत ने की. समारोह में काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया.
स्वयंसेवकों ने किया पथ संचालन
विजयादशमी उत्सव में सबसे पहले पथ संचालन का कार्यक्रम हुआ. स्वयंसेवक पटेल पार्क मैदान, सहजानंद चौक, डीएवी कपिलदेव स्कूल, कडरू रोड, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक होते हुए समारोह स्थल पहुंचे. स्वयंसेवक पूरे गणवेश में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, दीपक प्रकाश समेत कई भाजपाई भी शामिल हुए. समारोह में ध्वज पूजन, शस्त्र व गुरु पूजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement