मांडर: मांडर थाना परिसर में शुक्रवार को एक अनोखी शादी हुई. एक पत्नी अपने पति की उसके पूर्व प्रेमिका से हुई दूसरी शादी का न सिर्फ गवाह बनी, बल्कि उसने शादी के बाद अपनी सौतन को बहन की तरह रखने का एकरारनामा लिख कर पुलिस को दिया और उसे अपने साथ घर भी ले गयी. यह मामला कैंबो गांव का है़.
बताया जा रहा है कि गांव के विलियम एक्का का पिछले दो वर्ष से गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था़ आरोप है कि इस दौरान शादी का प्रलोभन देकर विलियम एक्का ने उक्त युवती का यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गयी.
इस बीच उसे छोड़ विलियम ने रांची की खादगढ़ा की एक अन्य महिला से 21 सितंबर 2014 को चर्च मे विवाह कर लिया़ बाद में इसकी जानकारी मिलने पर कैंबो गांव की उक्त युवती ने मांडर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इसके पश्चात मांडर पुलिस की पहल पर सामाजिक स्तर पर फैसला लिया गया कि विलियम उक्त पीड़ित युवती को भी अपना जीवन साथी बनायेगा़ इसी फैसले के आलोक में विलियम ने शुक्रवार को मांडर थाना परिसर में अपनी पत्नी के समक्ष उक्त युवती से शादी कर ली़ इस दौरान वर व वधू पक्ष से परिजनों के अलावा कई लोग मौजूद थे.