23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा स्कूल में छात्र पर जानलेवा हमला

रांची: राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंडरा के परिसर में उसी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मंदीप उरांव (15 वर्ष) को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी मंदीप को इटकी रोड स्थित सिटी अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट […]

रांची: राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंडरा के परिसर में उसी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मंदीप उरांव (15 वर्ष) को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी मंदीप को इटकी रोड स्थित सिटी अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट है.

पैर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. मंदीप आदर्श नगर निवासी रामनाथ उरांव का पुत्र है. वे लोग मूल रूप से डालटनगंज के पाटन के रहनेवाले हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पंडरा पुलिस अस्पताल पहुंची और छात्र की स्थिति का जायजा लिया.

क्या है मामला: जानकारी के मुताबिक बुधवार को चार बजे मंदीप स्कूल से घर लौटा था. उसके बाद घर से निकला, लेकिन रात भर वापस नहीं आया. घर नहीं लौटने से परेशान रात भर परिजन परेशान रहे. गुरुवार की सुबह आठ बजे कुछ लोग पंडरा स्कूल में पानी भरने गये, तो देखा कि मंदीप घायलावस्था में वहां पड़ा हुआ है. उसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और मंदीप को अस्पताल ले गये. सिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने पंडरा पुलिस को जख्मी छात्र के अस्पताल में भरती होने की सूचना दी.

हमेशा रहता है नशेड़ियों का अड्डा : स्कूल के आसपास के लोगों के अनुसार स्कूल परिसर में दिन-रात नशेड़ियों का अड्डा रहता है. अंधेरा होते ही शराबी, डेंटराइट व अन्य तरह के नशा करनेवाले लोगों का वहां जमावड़ा लग जाता है. स्कूल के पास से गुजर रही महिलाओं के साथ भी ऐसे लोग छेड़खानी करते हैं. मुहल्ले के लोगों के अनुसार पुलिस को कई बार इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन पुलिस ने कभी गंभीरता नहीं बरती. बताया जाता है कि छह माह पहले भी यहां जम कर मारपीट हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें