रांची: जायंट्स ग्रुप ऑफ रांची द्वारा गोंदा थाना में पुलिस हमारी मित्र है, विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चे, शिक्षक व आम नागरिक शामिल हुए.
इस दौरान बच्चों ने एसएसपी प्रभात कुमार से कई प्रश्न किये. इसमें एक बच्चे ने पूछा कि पुलिसवालों को इतना गुस्सा क्यों आता है? इस पर एसएसपी ने कहा कि 15 लाख की आबादी के लिए पांच हजार पुलिसकर्मी हैं. वर्क लोड अधिक होने के कारण उन्हें गुस्सा अधिक आता है.
एसएसपी ने बच्चों के कई प्रश्नों का उत्तर दिये : इस दौरान बच्चों ने एसएसपी से कई प्रश्न किये. इसमें पुलिस वाले तंबाकू का सेवन अधिक क्यों करते हैं? घटना की सूचना मिलने पर देर से क्यों पहुंचती है पुलिस? इन प्रश्नों के उत्तर में एसएसपी ने कहा कि तंबाकू का सेवन तो आम हो गया है.
घटना की सूचना पुलिस को देर से मिलती है,जिसके कारण पुलिस देर से पहुंचती है. एसएसपी ने बच्चों को कोई घटना होने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करने का आग्रह किया. एसएसपी ने बच्चों को बताया कि सभी को अपने निकटतम थाना का लैंड लाइन व मोबाइल नंबर अवश्य रखना चाहिए. कार्यक्रम में न्यू पुलिस लाइन मध्य विद्यालय, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल के बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में आरके चौधरी, नवीन परमार, दिलीप कुमार, सौरभ मोदी, दीपक जैन, उषा सिंह आदि शामिल थे.