रांची. डोरंडा जज कॉलोनी के समीप से गत बुधवार को बैंक अफसर प्रसुन कुमार पॉल की अगवा कर हत्या के मामले में शामिल अपराधियों को पुलिस पांचवें दिन भी नहीं गिरफ्तार कर पायी. पुलिस ने रविवार को राहुल और तौसीफ समेत उसके तीन साथियों के संबंध में जानकारी हासिल की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी.
इधर, रविवार को भी राहुल और तौसीफ के पिता डोरंडा थाने में बेटों के के इंतजार में बैठे रहे. वे पिछले चार दिनों से थाना परिसर में ही बैठे रहते हैं. उल्लेखनीय है कि हत्याकांड के दूसरे ही दिन पुलिस ने एक लाल रंग की अल्टो कार बरामद की थी. घटना के दिन उसी अल्टो कार से ही प्रसुन कुमार की कार पर ठोकर लगी थी. इसके बाद कार में सवार पांच लोग उन्हें अगवा कर लेते गये थे. बाद में उनका शव बुढ़ूमू के पास मिला था.
पुलिस को दिया गया सात दिन का समय
रांची. प्रसुन कुमार की हत्या के विरोध में रविवार को साउथ ऑफिसपाड़ा स्थित शांति अपार्टमेंट में वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई. एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वे आगे बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे.