19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे शाह

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठ सितंबर को कार्यकर्ता समागम में पार्टी के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ रू-ब-रू होंगे. साथ ही उनसे सीधी बात कर संगठन का जायजा लेंगे. श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान को […]

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठ सितंबर को कार्यकर्ता समागम में पार्टी के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ रू-ब-रू होंगे. साथ ही उनसे सीधी बात कर संगठन का जायजा लेंगे. श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान को आरक्षित कराने का आवेदन दे दिया गया है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत और तैयारी का टास्क दिया गया है.

इसको लेकर अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. बैठक में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सूचना दी जा रही है. जिलाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के लोगों को सूचित करने को कहा गया है. पार्टी की ओर से दूसरे जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं के ठहरने, खाने-पीने के लिए अलग से तैयारी की जा रही है. कई जिलों के कार्यकर्ता एक दिन पहले ही रांची पहुंचेंगे. श्री शाह अपने रांची प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों से भी मिलेंगे.

कौन-कौन होंगे शामिल
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, वर्तमान व पूर्व सांसद, वर्तमान व पूर्व विधायक, जिला कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिला पदाधिकारी, मंडल कार्य समिति के सदस्य, पूर्व मंडल पदाधिकारी, प्रदेश के मोरचा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति के सदस्य, मोरचा के मंडल पदाधिकारी, मोरचा के पूर्व जिला पदाधिकारी, पंचायत के संयोजक, सह संयोजक, वार्ड के संयोजक, सह संयोजक, जिला परिषद् के वर्तमान व पूर्व सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख, पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया और उप मुखिया, नगर वार्ड पार्षद व पूर्व पार्षद, मेयर, नगर पंचायत एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व मेयर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व नगर अध्यक्ष.

तैयारी को लेकर जिलों में बैठक आज
अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राज्य के सभी जिलों में दो सितंबर को बैठक बुलायी गयी है. इसमें जिला और मंडल पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश कार्यालय का एक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगा, जो कार्यकर्ताओं को रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी देगा.

महिला मोरचा की बैठक में स्वागत का निर्णय
भाजपा रांची महानगर महिला मोरचा की बैठक सोमवार को शोभा सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सात सिंतबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में नंद किशोर अरोड़ा, प्रतिभा पांडेय, सुनैना देवी आदि उपस्थित थीं.

कार्यकर्ताओं में होगा ऊर्जा का संचार : ऊषा
भाजपा महिला मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सात सिंतबर को मोरचा के पदाधिकारियों द्वारा केशरिया रंग में पारंपरिक ढंग से स्वागत करने का निर्णय लिया गया. श्रीमती पांडेय ने कहा कि शाह के संबोधन से कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के साथ जनता के बीच जायेंगे. झारखंड में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता समागम में जिला स्तर से बूथ स्तर तक की महिलाएं हिस्सा लेंगी. प्रत्येक जिला से आये कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की जायेगी. इनके बैठने के लिए भी जिलावार पंडाल की व्यवस्था होगी. बैठक में माया सिंह, रागिनी सिन्हा, माया सिंह सिसोदिया, अजर्ना सिंह, अमरावती वर्मा, छाया तिवारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें