रांची: भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोरचा को झारखंड के साथ पूरे देश में मजबूत करना है.
भाजपा जाति पर नहीं जमात पर चुनाव लड़ती है. देश व राज्य के दलितों का झुकाव भाजपा की ओर है. यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में सुरक्षित सीट से भाजपा सांसद जीत कर आये हैं. श्री गौतम शनिवार को दिगंबर जैन भवन में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि लोकसभा लोकसभा चुनाव युद्ध स्तर पर जीतने के बाद अगला पड़ाव विधानसभा चुनाव जीतना है. मोरचा के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ सुरक्षित सीटों का ही लक्ष्य न रखें.
सांसद बीडी राम ने कहा कि भाजपा ही अनुसूचित जाति वर्ग के हक, अधिकार की रक्षा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष सत्यनानंद भोक्ता ने सभी पदाधिकारियों को अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया. बैठक में नीरज पासवान, भगत बाल्मिकी, संजय पासवान, संतोष कुमार रवि, सीता राम रवि, राजू रजक, राजेश पासवान, शंकर रजक, नंदलाल राम, उपेंद्र रजक समेत कई लोग उपस्थित थे.
जिलाध्यक्षों की अनुपस्थिति पर जतायी नाराजगी
भाजपा एससी मोरचा की बैठक में जिलाध्यक्षों की अनुपस्थिति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने नाराजगी जतायी. बैठक में सिर्फ 10 जिलों के अध्यक्ष उपस्थित थे. इस पर श्री कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष सत्यानंद भोक्ता से कारण पूछा. साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को सूचित करने का निर्देश दिया.