12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचा डैम मामले में एलपीए दायर, सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती

रांची: खरकई नदी पर बननेवाले ईचा डैम में सिंगल पार्टी को टेंडर मिलने के मामले में जल संसाधन विभाग की ओर से अपील याचिका (एलपीए) दायर की गयी है. विभाग के नये सचिव बीके त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की है. झारखंड उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने डैम की निविदा में शामिल […]

रांची: खरकई नदी पर बननेवाले ईचा डैम में सिंगल पार्टी को टेंडर मिलने के मामले में जल संसाधन विभाग की ओर से अपील याचिका (एलपीए) दायर की गयी है. विभाग के नये सचिव बीके त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की है.

झारखंड उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने डैम की निविदा में शामिल सोमा कंस्ट्रक्शन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे डैम का काम आवंटित कराने को कहा है. अब सिंगल बेंच के 24 जुलाई को दिये गये इस फैसले को डबल बेंच में यह कह कर चुनौती दी गयी है कि सिंगल टेंडर हो जाने पर यह काम आवंटित नहीं हो सकता है. विभाग के निवर्तमान सचिव अविनाश कुमार ने विभाग के अभियंता प्रमुख-एक अरविंद कुमार के खिलाफ चिट्ठी लिख कर उन पर व अन्य लोगों पर मामले में कोताही बरतने का आरोप लगाया था. लिखा था कि अभियंता प्रमुख दबाव में एलपीए दायर करने से बच रहे हैं. उन पर एलपीए संबंधी फाइल गायब करने तथा खोजे जाने पर 13 अगस्त को खुद भी गायब रहने का आरोप था.

दास को लगायी फटकार
जल संसाधन सचिव श्री त्रिपाठी ने ईचा डैम मामले में 21 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक बुलायी थी. इस बैठक में डैम के कार्यपालक अभियंता बीसी दास को अपने कक्ष में सचिव ने चेतावनी दी. कहा कि यदि यह काम आज नहीं हुआ, तो अंजाम भुगतना होगा. वहीं डैम के मुख्य अभियंता विवेकानंद मिश्र पर तो सचिव इतने नाराज थे कि उन्हें उन्होंने अपने कक्ष में घुसने ही नहीं दिया. बैठक के तुरंत बाद याचिका दायर करने की कार्रवाई शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें