टाटीझरिया : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के गोधिया गांव में पारिवारिक कलह के कारण संतोष पासवान की पत्नी उषा देवी (22) ने अपनी दो वर्षीय बच्ची प्रीति के साथ कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस संबंध में टाटीझरिया थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद महिला दो वर्षीय बच्ची के साथ घर से निकल गयी थी. शुक्रवार सुबह महिला व बच्ची की लाश घर के पीछे एक कुएं में मिली.