डुमरी : डुमरी और निमियाघाट पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दो ट्रकों में लदे 41 मवेशियों को जब्त किया है. एक ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया, जबकि एक का चालक भागने में सफल रहा. पुलिस को सूचना मिली थी कि बगोदर की ओर से दो ट्रकों में मवेशी लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा है.
इसी आधार पर डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा पुलिस बल के साथ जीटी रोड पर ट्रकों का इंतजार करने लगे. इसी दौरान डुमरी पुलिस ने ट्रक को बगोदर की ओर से आता देख पीछा किया. घुजाडीह में पुलिस को देख चालक ट्रक को रोक कर भाग खड़ा हुआ.इस ट्रक में 16 मवेशी लदे थे.
इसके कुछ देर बाद निमियाघाट पुलिस ने थाना के समीप ही दूसरे ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक में 25 मवेशी लदे थे. मौके से पुलिस ने ट्रक चालक भभुआ निवासी शेख तस्लीम को गिरफ्तार किया. मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया है. ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.