13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को भाजपा में शामिल होंगे जदयू के लालचंद महता

बेरमो : पूर्व मंत्री सह जदयू के वरीय नेता लालचंद महतो ने कहा है कि वह दो अगस्त को रांची में अपने समर्थकों व अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होंगे.उनके साथ जदयू पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र रजक, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष […]

बेरमो : पूर्व मंत्री सह जदयू के वरीय नेता लालचंद महतो ने कहा है कि वह दो अगस्त को रांची में अपने समर्थकों व अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होंगे.उनके साथ जदयू पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र रजक, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय मनुचा, प्रदेश सचिव इम्तियाज अंसारी (हजारीबाग), प्रदेश सचिव पप्पू राउत ( देवघर), धनबाद जिला उपाध्यक्ष भगवान शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इम्तियाज खान (धनबाद), मुमताज अंसारी (गिरिडीह) भी भाजपा में जायेंगे.

रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, सांसद रामटहल चौधरी, रवींद्र कुमार पांडेय व अजय मारू की मौजूदगी में सभी लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

लालचंद महतो ने कहा : जब से जदयू के साथ भाजपा का संबंध टूटा है, तभी से मैं इसका विरोध कर रहा था. नीतीश कुमार की हठधर्मिता से एनडीए गंठबंधन से जदयू अलग हुआ. एक भी जदयू के वरिष्ठ नेताओं से सलाह तक नहीं ली गयी.

इसलिए मैंने जदयू से नाता तोड़ लिया और भाजपा की नीतियों का सम्मान करते हुए पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. मुझे खुशी है कि 40 साल पहले जिस घर (जनसंघ) से निकला था, आज उसी घर में मेरी पुन: वापसी होने जा रही है.

सात जून को मैंने डुमरी व नावाडीह प्रखंड में अपने कार्यकर्ताओं के साथ राय-शुमारी की. सभी लोगों ने एक स्वर में भाजपा में शामिल होने के निर्णय को जायज ठहराया. मैंने डुमरी क्षेत्र में 35 साल राजनीति की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें