निरसा : निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती चपली देवी (40) की मौत इलाज के अभाव में मंगलवार की सुबह हो गयी. वह सोमवार से डायरिया से पीड़ित थी. मौत के बाद लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में जम कर हंगामा किया. चिकित्सक एसके झा को बंधक बना लिया.
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद डॉ झा को मुक्ति मिली. चपली देवी को भरती कराये जाने के समय कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था.वार्ड ब्वॉय ने स्लाइन चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन उसे नस नहीं मिली. इस दौरान चपली ने छटपटा कर प्राण त्याग दिये. सोमवार को बस्ती में सीएस की उपस्थिति में दवा भी दी गयी थी.