रांची: रिम्स की 367 अनुबंध नर्से गुरुवार की रात 12 बजे से हड़ताल पर चली जायेंगी. सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर ये वार्ड में काम बंद कर देंगी. वार्ड में मरीजों की देखभाल इन्हीं नर्सो के भरोसे रहती है. इनके हड़ताल पर चले जाने से रिम्स की चिकित्सीय व्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है. नर्सो का कहना है कि वह सरकार से आश्वासन सुन-सुन कर थक गयी हैं. उनके सामने अब हड़ताल का ही विकल्प बचा है.
निदेशक का घेराव
अनुबंध नर्सो ने आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को 12 बजे निदेशक कार्यालय के सामने नारेबाजी की एवं सेवा स्थायी करने की मांग की. अनुबंध नर्सो को निदेशक डॉ एसके चौधरी ने सेमिनार हॉल में वार्ता के लिए बुलाया. उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानीं. निदेशक ने कहा कि सरकार उनकी सेवा को स्थायी करने के प्रयास में लगी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने समय देने की मांग की है. इस रवैया से सरकार कार्रवाई कर सकती है. इसके बावजूद वे नहीं मानीं. नर्सो ने वार्ता के बाद पत्रकारों को बताया कि उनकी वार्ता विफल रही है. हड़ताल अवश्य होगी.
आज जुलूस निकलेगा
रिम्स की नर्से गुरुवार को दोपहर एक बजे से जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगी. इसमें सभी नर्से शामिल होंगी. जुलूस बरियातू मेडिकल चौक, इमरजेंसी होते हुए निदेशक कार्यालय पर आ कर समाप्त होगा.
रिम्स प्रबंधन द्वारा जितनी नर्सो की मांग की जायेगी, उसकी व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा. निदेशक महोदय से अभी कोई पत्र नहीं मिला है.
डॉ सुमंत मिश्र, निदेशक प्रमुख
नर्सो के नहीं मानने एवं उनके द्वारा हड़ताल किये जाने की जानकारी सरकार को दी जायेगी. सरकार के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स
बेड खाली रहने की मिलेगी जानकारी : रांची. रिम्स में भरती होने वाले मरीजों को यह बताया जायेगा कि बेड खाली नहीं है. बेड खाली होने पर ही बेड दिया जायेगा. इमरजेंसी में इसकी जानकारी लगायी गयी है.
वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रबंधन ने किया दावा
रिम्स की अनुबंध नर्सो के हड़ताल पर जाने के मद्देनजर प्रबंधन ने चिकि त्सा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की है. निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि वह निदेशक प्रमुख के स्तर से जिला से नर्सो को देने का आग्रह करेंगे. वार्ड में मरीजों को परेशानी नहीं हो इसलिए पर्याप्त मात्र में नर्सो को लाने की तैयारी की जा रही है.