12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में पकड़े गये हैं 75 उग्रवादी

रांची : खूंटी में पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. खूंटी के अलावा रांची के कुछ हिस्सों समेत गुमला और सिमडेगा में भी नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान अब तक 75 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सिमडेगा और रांची में पुलिस […]

रांची : खूंटी में पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. खूंटी के अलावा रांची के कुछ हिस्सों समेत गुमला और सिमडेगा में भी नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान अब तक 75 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सिमडेगा और रांची में पुलिस को पीएलएफआइ के खिलाफ बड़ी सफलता भी मिली है.

सिमडेगा में मिनी गन फैक्टरी पकड़ी गयी है, जबकि रांची में मुठभेड़ के बाद हथियार बरामद किये गये हैं. खूंटी में पीएलएफआइ के हार्डकोर शंकर गोप समेत कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की कार्रवाई देख पीएलएफआइ के उग्रवादी इलाका छोड़ कर भाग निकले हैं. पुलिस को भी इसकी जानकारी है. पुलिस की टीम दिनेश गोप समेत अन्य उग्रवादियों के पीछे लगी हुई है. डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीएलएफआइ द्वारा स्कूल चलाये जाने की पुष्टि हुई है. जमीन पर कब्जा कर स्कूल का निर्माण हुआ है.

उस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन उन स्कूलों को जब्त करेगी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशन में स्कूल का संचालन होगा. उल्लेखनीय है कि पीएलएफआइ के द्वारा खूंटी के सभी स्कूलों को बंद कराये जाने की घोषणा के बाद पुलिस ने इस उग्रवादी संगठन के खिलाफ गत चार जुलाई से बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. सीएस समेत आला अधिकारी खूंटी और रनिया इलाके में गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें