रांची : इटकी थाना क्षेत्र के सवका गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ में कुछ उग्रवादियों के घायल होने की सूचना है. जंगल से कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआइ के उग्रवादी जंगल के रास्ते भाग गये. इसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया.
इसकी पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात गांव में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जेठा कच्छप के दस्ते के जंगल में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. उग्रवादी बैठक करने के लिए जुटे थे. सूचना मिलने पर रात 11.30 बजे पुलिस की टीम इलाके में घेराबंदी शुरू की. इस दौरान पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी. एसएसपी के अनुसार दस्ते का नेतृत्व जेठा कच्छप खुद कर रहा था. भागने के क्रम में उग्रवादियों ने हथियार समेत कुछ सामान जंगल में छोड़ा, जिसकी तलाश में पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.