शादी समारोह वाले घर में घुसकर कर रहे थे चोरी
स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस ने लोगों से छुड़ाकर किया गिरफ्तार
बोकारो : दुंदीबाद बाजार के बीरा होटल के निकट एक शादी समारोह वाले घर में घुसकर चोरी कर रहे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने रविवार की रात पकड़ा. लोगों ने कई घंटे तक उनकी की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें को स्थानीय लोगों की चंगुल से छुरा कर गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवकों में दुंदीबाद बाजार के सरदार मोहल्ला निवासी रोहित कुमार (19 वर्ष), दीपक कुमार सिंह उर्फ मोटू (19 वर्ष) व कंचन कुमार सिंह उर्फ मस्तान सिंह (19 वर्ष) शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ कर कई जगहों पर तलाशी ली, लेकिन चोरी गया सामान बरामद नहीं हो सका. आम लोगों ने चोरों के पास से एक मोबाइल फोन, काला रंग का एक बैग व दो नयी साड़ी बरामद किया है.
बरामद समान को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घटना की प्राथमिकी बीरा होटल के पास रहने वाले भोला तांती की पत्नी सोनी देवी के बयान पर दर्ज कर पुलिस ने युवकों को जेल भेज दिया है. स्थानीय लोगों को चकमा देकर एक युवक चोरी का समान लेकर भागने में सफल हो गया.