लोहरदगा : ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री 11 जुलाई को पूर्वाह्न् दस बजे लोहरदगा परिसदन पहुंचेंगे. दस बजे से 11 बजे पूर्वाह्न् तक जिले के पदाधिकारियों तथा बीडीओ के साथ विकास कार्यो की समीक्षात्मक बैठक अभिलाषा भवन में करेंगे. 11 बजे पूर्वाह्न् से एक बजे अपराह्न् तक नगर भवन में जनता दरबार का आयोजन, इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच चेक आदि का वितरण करेंगे.
श्रमिकों के बीच किट्स का वितरण एवं मनरेगा तथा अन्य विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. एक बजे से दो बजे तक कॉपरेटिव भवन में राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख शामिल होंगे एवं जिला स्तरीय ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दो बजे से अपराह्न् तीन बजे कॉपरेटिव भवन में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. तीन बजे से 3.30 बजे अपराह्न् तक कॉपरेटिव भवन में ही जिले के सभी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक करेंगे. 3.30 बजे से 4 बज े तक परिसदन भवन में प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे. 4 बजे से 5 बजे तक कांग्रेस भवन में मंत्री बैठक करेंगे. 5 बजे शाम लोहरदगा से मंत्री सड़क मार्ग से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.