19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार थाना क्षेत्रों से 13 वारंटी गिरफ्तार

रांची : राजधानी के चार थाना क्षेत्रों लोअर बाजार, सदर, चुटिया और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से लूट और आर्म्स एक्ट के केस सहित अन्य मामलों में 13 वारंटी गिरफ्तार किये गये. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार पांच वारंटियों ने न्यायालय से जारी रिकॉल पुलिस को दिखलाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मुक्त कर […]

रांची : राजधानी के चार थाना क्षेत्रों लोअर बाजार, सदर, चुटिया और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से लूट और आर्म्स एक्ट के केस सहित अन्य मामलों में 13 वारंटी गिरफ्तार किये गये. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार पांच वारंटियों ने न्यायालय से जारी रिकॉल पुलिस को दिखलाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मुक्त कर दिया.

जानकारी के अनुसार लोअर बाजार पुलिस ने लूट के केस में वारंटी राजू उर्फ परवेज खान सहित पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार अन्य वारंटियों में जावेद, मो छोटू, मो रिजवान उर्फ मिस्टर और बेलाल कुरैशी का नाम शामिल है. सभी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर अरगोड़ा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते और आर्म्स एक्ट के केस में वारंटी अब्दुल हमाम को गिरफ्तार किया है.
वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा स्टेशन के समीप का रहने वाला था. वह लंबे समय से फरार था. चुटिया पुलिस ने पुराने केस में वारंटी शंकर नायक और छोटू उरांव को गिरफ्तार किया है. जबकि सदर थाना की पुलिस ने हैदर अली रोड निवासी रमेश पांडेय और इलाही बक्स कॉलोनी निवासी शेख अनवर और बाबू को गिरफ्तार किया है.
सभी गिरफ्तारी एएसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान के अंतर्गत हुई है. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने रांची पुलिस को अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि चुनाव के पहले जितने भी वारंटी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें