12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म परिवर्तन के आरोप में दो महिलाएं पकड़ी गयीं

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 21 स्थित नगड़ा टोली में सरना समाज के कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगा कर दो महिलाओं को स्थानीय लोगों ने शनिवार की देर शाम पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर […]

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 21 स्थित नगड़ा टोली में सरना समाज के कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगा कर दो महिलाओं को स्थानीय लोगों ने शनिवार की देर शाम पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया.

वहां पूछताछ की जा रही है. दोनों महिलाआें को पकड़वाने में वार्ड 21 की पार्षद रोशनी खलखो की भूमिका रही. बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस ने धार्मिक पुस्तक भी बरामद की है. इस संबंध में सुजीत उरांव के बयान पर लालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
शिकायत में कहा गया है कि दोनों महिलाआें द्वारा सरना समाज के कुछ लोगों को पैसा का प्रलोभन देकर दूसरा धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. इसका विरोध वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने किया. इस मामले में सीता खलखो, सुमन लिंडा, लक्ष्मी मुंडा, निलू कच्छप व नंदीमा खलखो आदि केस की गवाह बनी हैं.
  • वार्ड 21 की पार्षद के घर के सामने की घटना
  • आरोपी महिलाओं को महिला थाना भेजा गया
  • शिकायत के बाद जांच में जुटी लालपुर पुलिस, धार्मिक पुस्तक भी बरामद की गयी

भाजपा ने मामले में चुनाव आयोग से जांच करने की मांग की

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रांची के डंगराटोली में एक धर्म विशेष के लोगों के द्वारा धर्म ग्रंथ को लेकर वोट मांगने के प्रयास और धर्मांतरण कराने की साजिश की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व से यह मानती आयी है कि कुछ संस्थाएं जिन्हें विदेशों से फंड मिलता है, धर्मांतरण में लिप्त हैं और इस चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी के एजेंट के रूप में कार्य कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बड़ी घटना में तब्दील हो जाता लेकिन स्थानीय लोगों ने इन लोगों को पकड़ कर लालपुर थाने के हवाले कर दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें