- चुटिया के अनंतपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
- कर्मचारियों को पेमेंट करने के लिए ठेकेदार ने बैंक से निकाले थे पैसे
Advertisement
रांची : अपराधियों ने कार का शीशा तोड़ निकाले चार लाख रुपये
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में अपराधियों ने सरोज पांडेय की कार का शीशा तोड़कर चार लाख रुपये निकाल लिये. घटना शुक्रवार दिन के करीब एक बजे की है. सरोज पांडेय जल संसाधन विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं. घटना के दौरान वह अपने दोस्त राजीव कुमार से मिलने अनंतपुर गये थे. […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में अपराधियों ने सरोज पांडेय की कार का शीशा तोड़कर चार लाख रुपये निकाल लिये. घटना शुक्रवार दिन के करीब एक बजे की है. सरोज पांडेय जल संसाधन विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं. घटना के दौरान वह अपने दोस्त राजीव कुमार से मिलने अनंतपुर गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची, लेकिन इससे पहले अपराधी वहां से भाग चुके थे.
जानकारी के अनुसार सरोज पांडेय ने डोरंडा स्थित यूनियन बैंक से अपने कर्मियों को पेमेंट करने के लिए चार लाख रुपये निकाले थे. पैसा निकालने के बाद वह अपने दोस्त से मिलने गये. दोस्त से मिलने के बाद जब वह घर जाने के लिए कार के पास पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में रख रुपये से भरा बैग गायब है.
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच के लिए यूनियन बैंक पहुंची. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस ने जांच में पाया कि जिस समय सरोज बैंक से रुपये निकाल रहे थे, उस दौरान उनके पीछे एक नाबालिग खड़ा था. पैसा लेकर निकलने के दौरान नाबालिग भी सरोज के पीछे बैंक से निकला. पुलिस फुटेज में आये संदिग्ध की पहचान करने का प्रयास कर रही है, ताकि मामले का खुलासा हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement